प्रसिद्ध उपन्यासकार चेतन भगत अब फिल्मों की
पटकथाएं लिख रहे हैं। 38 वर्षीय चेतन अपने उपन्यास 'द थ्री मिस्टेक्स ऑफ
माई लाइफ' पर आधारित फिल्म 'काई पो चे' की पटकथा लिखने के बाद तेलुगू फिल्म
के हिंदी संस्करण 'किक' की कहानी लिख रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान
मुख्य भूमिका में हैं।
चेतन
ने एक साक्षात्कार में कहा कि यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जो अपने जुनून
और मस्ती के लिए जीता है। उन्होंने कहा कि मैं किस्मतवाला हूं कि बॉलीवुड
को मेरी कहानी पसंद आ रही है। इससे अच्छा महसूस हो रहा है क्योंकि लेखकों
पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। वे सिर्फ मेरी उपन्यास पर ही फिल्म नहीं
बना रहे , बल्कि मैं बड़े और प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम कर रहा हूं।
अभिषेक कपूर निर्देशित 'काई पो चे' अहमदाबाद
में रहने वाले तीन दोस्तों और उनके जीवन के बदलाव की कहानी है। उन्होंने
कहा कि यह तीसरी बार है जब मेरी कहानी पर फिल्म बन रही है। मैं बहुत खास
महसूस कर रहा हूं। 'काई पो चे' और भी ज्यादा खास है क्योंकि मैं इसकी पटकथा
भी लिख रहा हूं। चेतन के उपन्यास 'वन नाइट एट कॉल सेंटर' पर 'हेलो' (2008 )
और 'फाइव प्वाइंट वन' पर 'थ्री इडियट्स' (2009) बनी थी। भगत के दो और
उपन्यास '2 स्टेट्स' और 'रिवोल्युशन 2020' हैं।
उनके
मुताबिक भारत में खासकर बॉलीवुड में किसी किताब के ऊपर फिल्म बनाने का चलन
शुरू होना अभी भी बाकी है। उन्होंने कहा कि मुझे इस चलन के शुरू होने की
उम्मीद है। जब लोग फिल्म देखते हैं, वह एक अच्छी कहानी देखना चाहते हैं अगर
फिल्म निर्देशक किसी अच्छे उपन्यास को चुनते हैं तो वह अच्छा आधार तैयार
करते हैं। हालांकि, उन्हें किसी किताब पर फिल्म बनाना आसान नहीं लगता।
No comments:
Post a Comment