अभिनेता अक्षय कुमार ने 'स्पेशल छब्बीस'
फिल्म में अभिनय के लिए हामी भरने में चार महीने का वक्त लिया था। उनके
मुताबिक उन्हें शुरुआत में इसकी कहानी समझ नहीं आई थी, जिसमें महत्वपूर्ण
संदेश भी छुपा हुआ था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इसके लिए मुझे चार
महीने लगे। जब पहली बार मैंने कहानी पढ़ी, मुझे समझ में नहीं आई। कभी-कभी
जब तक कोई आपको कहानी समझाता नहीं, आप नहीं समझते। यही एक बात थी।
अक्षय
के मुताबिक 'स्पेशल छब्बीस' 80 के दशक में घटी एक वास्तविक घटना पर आधारित
है। उन्होंने कहा कि मेरा किरदार एक आम इंसान और फिल्म उसकी जिंदगी में आए
बदलाव के बारे में है। एक आम इंसान के साथ क्या होता है और उसकी सीमाएं
क्या है? फिल्म इसी पर आधारित है और यह 1986-87 में हुई एक वास्तविक घटना
पर भी आधारित है।
फिल्म की कहानी 26 लोगों के एक समूह के बारे में है जो केंद्रीय जांच
एजेंसी (सीबीआई) और आयकर विभाग के नकली अधिकारी बनकर अमीर व्यवसायियों और
उद्योगपतियों को लूटते हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित 'स्पेशल छब्बीस'
में अभिनेता मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, जिम्मी शेरगिल और अभिनेत्री काजल
अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का प्रदर्शन आठ फरवरी को होगा।
No comments:
Post a Comment