Monday, January 28, 2013

बीजेपी में 2014 के चुनाव अभियान की कमान मोदी को!

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका दिया जाना तकरीबन तय हो गया है। रविवार को जब नरेंद्र मोदी ने दिल्ली आकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की तो दोनों नेताओं के बीच 2014 के लोकसभा चुनावों पर विस्तृत बातचीत हुई।
सूत्रों ने सीएनएन-आईबीएन को बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री को बीजेपी के चुनावी अभियान की कमान दी जा सकती है। राजनाथ सिंह भी मोदी को ये भूमिका दिए जाने के पक्ष में हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी को केंद्र में लाने के पहले कदम के रूप में उन्हें बीजेपी संसदीय दल का दोबारा सदस्य बनाया जाएगा। बीजेपी संसदीय दल पार्टी की सबसे बड़ी निर्णायक बॉडी है।
राजनाथ सिंह मंगलवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच विभिन्न विषयों के अलावा नरेंद्र मोदी की भूमिका के संबंध में भी विचार-विमर्श होने की संभावना है।


No comments:

Post a Comment