Monday, January 28, 2013

विवाहिता ने किया प्रेमी संग विवाह, भाइयों ने ले ली जान

बिहार के मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहित महिला को अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लेने से नाराज उसके ही भाइयों ने कथित तौर पर उसकी पीटकर जान ले ली। पुलिस के अनुसार गोबड्डा गांव की रहने वाली पूनम कुमारी का विवाह तीन वर्ष पूर्व बेलहर थाना के डोलबंद गांव निवासी गौतम के साथ हुआ था। परंतु कुछ ही दिनों के बाद पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो गया। इसके बाद पूनम अपने मायके में रहने लगी।
पुलिस ने बताया कि पूनम ने गुपचुप तरीके से करीब एक महीने पूर्व अपने प्रेमी लक्ष्मीपुर थाना के डोभाचक गांव निवासी गुड्डू से विवाह कर लिया। इसकी जानकारी होने के बाद पूनम के परिजन काफी नाराज हुए और उसके ही दो भाइयों शिवकांत और छोटू ने सोमवार की सुबह पूनम की जमकर पिटाई कर दी।
अत्यधिक पिटाई होने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हत्या को आत्महत्या का मामला बनाने के लिए शव के गले में फंदा डालकर कमरे की छत से लटका दिया गया। खड़गपुर के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद से दोनों भाई फरार बताए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment