कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर संकट
खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी के 13 विधायकों के इस्तीफे के मुद्दे
पर केजेपी के अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा पार्टी
नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि 13 विधायकों का
इस्तीफा जल्द स्वीकार किया जाए। उधर, सूत्रों से खबर आ रही है कि बीजेपी 13
विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। पार्टी ने इन्हें
अयोग्य ठहराने की भी मांग की है।
गौरतलब
है कि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने 13 विधायकों के इस्तीफे से इनकार किया
है। इन विधायकों ने बीजेपी छोड़ पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा की
पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया है। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद
कर्नाटक की शेट्टर सरकार संकट में मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment