छोटी कार की रेस में शामिल होने जा
रही है रेनो की नई छोटी कार ‘कैप्चर क्रॉसओवर’। लुक के मामले में ये कार
बहुत कुछ रेनो की कैप्चर कॉंसेप्ट से मिलती-जुलती है। ये रेनो की सबसे
खूबसूरत कार मानी जा रही है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में पेश
हुई है। बहुत जल्द ये भारत की सड़कों पर दौड़ेगी।
रेनो
कैप्चर कॉंसेप्ट कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है।
इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी लगा है। वो भी 6स्पीड ड्यूल
क्लच गीयरबॉक्स के साथ। रेनो ने अपनी इस खूबसूरत क्रॉसओवर को जिनेवा मोटर
शो में उतारा था।
रेनो ने डस्टर की सफलता के बाद भारत में इस कार को भी उतारने का मन बनाया
है। इंटीरियर के साथ-साथ रेनो की ‘कैप्चर’ कार आउटलुक भी बेहद शानदार है।
No comments:
Post a Comment