Monday, January 28, 2013

सपने साकार करने वाली वेबसाइट ‘पॉसिबल डॉट कॉम’

अर्जेंटीना निवासी मार्टिन पार्लाटो ने एक ऐसी वेबसाइट तैयार की है, जिसपर इंटरनेट उपयोग करने वालों को अपने सपने साकार करने में मदद मिल सकती है। पार्लाटो ने वेबसाइट अपने पिता के सम्मान में शुरू की है, जिनका उसके बचपन में ही निधन हो चुका था। समाचार एजेंसी ‘ईएफई’ के मुताबिक पार्लाटो ने कहा कि अमेरिका में पंजीकृत वेबसाइट ‘पॉसिबल डॉट कॉम’ (पीओएसआईबीएल डॉट कॉम) की शुरुआत निजी जरूरतें पूरी करने के लिए की गई थी।
वेबसाइट पिछले साल नवंबर में शुरू हुई है और अब तक कई युवाओं के सपने साकार करने में मदद कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सोशल नेटवर्क में सामाजिक बनने की पूरी संभावना है, लेकिन उसका इस तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इसलिए मैंने कुछ अलग चीज तैयार करने की सोची। पार्लाटो ने अपने पिता के बारे में कहा कि उन्होंने मुझे उन लोगों की खोज करने की एक स्पष्ट सोच दी जो जरूरतमंद हैं, साथ ही उनके जीवन से जुड़ने और उसे पूरी तरह से बदल देने और उसे जो भी सफलता मिले उसके प्रति उदार रहने की सोच दी। उसके पिता इटली के एक प्रवासी के पुत्र थे और जब पार्लाटो सात साल के थे तभी उनकी मौत हो चुकी थी।
उन्होंने कहा कि ‘पॉसिबल डॉट कॉम’ पर लोग अपने सपने के बारे में बता सकते हैं और उन्हें कई प्रकार की सहायता मिल सकती है, जिनमें आर्थिक सहायता भी शामिल है। उन्होंने अर्जेंटीना के एक शहर कोडरेबा के एक बच्चे का उदाहरण दिया, जो अपनी स्टेम कोशिकाओं का प्रतिरोपण करवाना चाहता था, उसे एक कंपनी ने चीन में यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए 60 हजार डॉलर की मदद की। पार्लाटो अपनी कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क ले जाना चाहता है। इन दिनों वह न्यूयॉर्क में संभावित निवेशकों और फाउंडेशनों के साथ बैठक कर रहा है, जो पॉसिबल के साथ जुड़ना चाहते हों।

No comments:

Post a Comment