Tuesday, January 22, 2013

शर्लिन के साथ सलीम भी करेंगे 'कामसूत्र'!

शर्लिन चोपड़ा तो अपनी पहली एडल्ट फिल्म कामसूत्र 3डी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं लेकिन खबर ये भी है कि इस फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विजेता सलीम कुमार भी नज़र आ सकते हैं। सलीम कुमार बॉलीवुड में कई बार पुलिस की भूमिका में नज़र आ चुके हैं और अपने बेहतरीन अभिनय के लिए इन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला। कामसूत्र 3डी का निर्देशन रुपेश पॉल कर रहे हैं और ये इस साल की सबसे विवादित फिल्म बनती नज़र आ रही है। कामसूत्र 3डी वत्सयायन की काम सूत्र पर आधारित है जो की भारतीय संस्कृति की एक पवित्र सेक्स मैनुअल है। सुनील कुमार कामसूत्र 3डी में कास्ट होने वाले दो साउथ इंडियन्स में से एक हैं। कामसूत्र 3डी में अपने किरदार के बारे में बताते हुए सलीम ने कहा मुझे लगता है कि ये मेरे करियर का अब तक का सबसे चैलेंजिंग किरदार होगा क्योंकि इस फिल्म में ह्यूमर यानि मनोरंजन अपने हाव भाव से करना है ना कि भाषा से। सलीम कुमार का फिल्म में कोई भी डायलॉग नहीं है और फिल्म में डायलॉग मुख्य रुप से हिन्दी या फिर इंग्लिश में होंगे। कामसूत्र में मनोरंजन के बारे में पूछने पर सलीम ने कहा वैसे तो हम आम तौर पर मलयालम ह्यूमर, तमिल ह्यूमर, बॉलीवुड ह्यूमर और इसी तरह के ह्यूमर के बारे में सुनते हैं। लेकिन ह्यूमर को किसी भाषा की जरुरत नहीं होती। आप चार्ली चैपलिन का ही उदाहरण ले लीजिये। दूसरी भाषा के दर्शकों को हंसाना मुश्किल होगा लेकिन फिर भी मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं।"
ज्ञात हो कि इस कामसूत्र 3डी का एक अनसेंसर्ड वीडियो शर्लिन ने यू ट्यूब पर डाला और 24 घंटों में ही इस वीडियो को देखने वालों की संख्या 30लाख से भी ज्यादा हो गयी। फिल्म को दो भागों में बनाया जाएगा एक भाग इंडिया के लिए और एक भाग विदेशों के लिए। फिल्म में सलीम का क्या रोल होगा इस बारे में पूछने पर फिल्म के निर्देशक रुपेश पॉल ने बताया "उनका रोल चक्योरकूथू पर आधारित होगा। हमें यकीन है कि ये फिल्म उन्हें इंटनेशनल एक्सपोजर देगी।" रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में शर्लिन चोपड़ा के साथ 50 न्यूड डांसर्स भी होंगे।



No comments:

Post a Comment