Saturday, January 19, 2013

सत्ता के लिए कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ती है BJP: मणिशंकर

मणिशंकर अय्यर पर कई बार बड़बोलेपन का आरोप लगता रहा है। कांग्रेस के चिंतन शिविर में मणिशंकर अय्यर पार्टी के लिए चिंतन करने की बजाय बीजेपी की चिंता करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता के लिए कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ती है।
मणिशंकर अय्यर के इस विवादित बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बीजेपी के नेता कीर्ति आजाद ने पलटवार करते हुए कहा है कि अय्यर का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। वहीं बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने अय्यर के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये अय्यर तय नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहल भी आईबीएन7 के कार्यक्रम एजेंडा में मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि संसद के वेल में आकर विपक्षी दल के सांसद जानवरों की तरह व्यवहार करते हैं। लेकिन जब अय्यर से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने इस बयान पर अफसोस है या फिर उनकी जबान फिसल गई है तो कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि वो विपक्षी सांसदों पर दिए अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे। अय्यर ने कहा कि उन्हें अपने बयान पर जरा भी अफसोस नहीं है।



No comments:

Post a Comment