कांग्रेस ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे
के बयान से खुद को अलग कर लिया है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विदी ने
शिंदे के बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि कांग्रेस आतंकवाद को किसी धर्म
से जोड़कर नहीं देखती। हिंदू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद से पार्टी सहमत नहीं
है। पहले भी पार्टी ने कहा है कि आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता।
जनार्दन
ने कहा कि जहां तक केसरिया रंग का सवाल है, उस पर कांग्रेस को कैसे आपत्ति
हो सकती है। केसरिया रंग तो त्याग और बलिदान का प्रतीक माना जाता रहा है।
देश के झंडे में भी यही रंग है। कांग्रेस के झंडे में भी है। इसलिए अब इस
मसले को यहीं ख़त्म कर देना चाहिए। कभी-कभी गलती से किसी के मुंह से बात
निकल जाती है और मैं यह मानता हूं कि जानबूझ कर कोई भी इस तरह के बयान नहीं
दे सकता।
गौरतलब है कि कि शिंदे के बयान का कल केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने पुरजोर
समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि इस बयान पर कांग्रेस पूरी तरह शिंदे के
साथ है। शिंदे के बयान पर बीजेपी ने विरोध जताते हुए उनके इस्तीफे और
सोनिया गांधी से माफी की मांग की थी।
No comments:
Post a Comment