Saturday, January 19, 2013

'दिल्‍ली गैंगरेप कानून इतिहास में टर्निंग प्‍वाइंट'

दिल्ली के पुलिस कमीश्नर नीरज कुमार वसंत कुंज गैंगरेप केस को ना केवल पुलिस डिपार्टमेंट के लिए बल्कि क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए भी एक टर्निंग प्वांइट करार दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि ये केस पुलिस विभाग के साथ-साथ भारत के न्याय तंत्र के लिए भी एक टर्निंग प्वांइट है। पत्रकारों से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि 1980 में हुए बहुचर्चित रंगा-बिल्ला मर्डर केस , 2010 का धौला कुंआ रेप केस और हाल में हुए दिल्ली गैंगरेप के बाद समाज और लोगों में महिलाओं को और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों को देखने का नजरिया बदल गया है। दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे व्यूमेन हेल्पलाइन के बारे में बोलते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जल्द ही ये हेल्पलाइन नबंर काम करने लग जाएगा। इस हेल्पलाइन नबंर पर सिर्फ इनकमिंग कॉल की सुविधा होगी। वही दिल्ली पुलिस की ओर से 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन नबंर पर बोलते हुए कहा कि इस नबंर को डायल कर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। पुलिस कमीश्नर ने कहा कि महिला शिकायतकर्ताओं के लिए सीमा विवाद कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए।
उन्होंने पुलिस अधिकारी को लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए। 1. हेल्पलाइन नबंर पर दर्ज होने वाली किसी भी शिकायत पर पुलिस अधिकारी को तुरंत एक्शन लेना होगा। 2. हेल्पलाइन नबंर पर किसी भी क्षेत्र से आ रही शिकायत को दर्ज किया जाएगा। 3. शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। 4. अपराध को रोकने के लिए सभी थाना अधिकारी रात में बाहर निकलेंगे 5. सभी लोकल पुलिस स्टेशन और PCR वैन कॉलेजों और स्कूलों के बाहर गस्त लगाएंगी।

No comments:

Post a Comment