बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाला मामले में पहले से गिरफ्तार स्वास्थ्य
विभाग के पूर्व सचिव प्रदीप शुक्ला की बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रदीप शुक्ला की बेटी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली के
इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने प्रवीण
शुक्ला को गिरफ्तार किया। प्रवीण शुक्ला पर फर्जी पासपोर्ट के साथ विदेश
जाने का आरोप लगा है।
सूत्रों के मुताबिक प्रवीण शुक्ला एयर इंडिया के विमान से न्यूयार्क जाने
की तैयारी में थी, कि अचानक इमिग्रेशन ऑफिसर ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि ५ करोड़ के एनआरएचएम घोटाले में प्रदीप सुक्ला समेत यूपी के
कई आलाधिकारी पुलिस की हिरासत में है। यूपी की इतिहास में एनआरएचएम अपनी
सरह का पहला मामला है जिसमें सरकार से लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें के
कई आलाधिकारी शामिल है।
इस घोटाले के तार ऊंचे तबके पर बैठे कई ऐसे लोगों से जुड़े है जो समाज के
लिए काफी सम्मानित माने जाते है। इस घोटाले की चपेट में आकर कई लोगों ने
अपनी जान गंवाई है। इस घोटाले की छींटे प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और
बसपा की मुखिया मायावती के दामन पर भी पड़ी है।
No comments:
Post a Comment