'मुन्ना भाई' श्रृंखला की फिल्म में
सर्किट का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि उन्हें
इसके तीसरे संस्करण के बनने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
अरशद
ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। राजू हिरानी इसका बेहतर जवाब
दे सकते हैं। मुझे लगता है कि विधु विनोद चोपड़ा इसे दोबारा बनाना चाहते
हैं लेकिन मैं नहीं जानता। वे कब मुन्ना भाई श्रृंखला बनाएंगे, मैं नहीं
जानता। मैं अपने काम में काफी व्यस्त रहा हूं इसलिए मुझे सच में कुछ नहीं
पता। राजू और विनोद ही इस सवाल का जवाब दे सकते हैं।
उन्होंने
कहा कि मुझे पता है कि लोग मुझे और संजय दत्त को दोबारा देखना चाहते हैं।
मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं अपनी जिंदगी में किसी चीज के बारे में धारणा
नहीं बनाना चाहता। अगर यह होता है तो ठीक और नहीं तो भी ठीक, जिंदगी चलती
रहती है। इस बीच, वह अपनी आगामी फिल्म 'चम्बल सफारी' में डकैत का किरदार कर
काफी खुश हैं।
No comments:
Post a Comment