Thursday, January 24, 2013

'परमाणु युद्ध के लिये तैयार रहे कश्‍मीर के लोग'

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर में एक अखबार में छपे विज्ञापन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इस विज्ञापन की मानें तो बहुत जल्‍द ही भारत और पाकिस्‍तान के बीच परमाणु युद्ध छिड़ सकता है। इस विज्ञापन के माध्‍यम से गांव के लोगों को सचेत किया गया है कि वो अपनी सुरक्षा का इंतजाम कर लें। इस विज्ञापन को जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने एक मुर्खतापूर्ण कार्य बताया है और कहा है कि इसके पीछे लोगों के अंदर दहशत फैलाने का मकसद है। हालांकि अब्‍दुल्‍ला ने जांच के भी आदेश दे दिये हैं। मालूम हो कि मौजूदा समय में जम्‍मू कश्‍मीर और पाकिस्‍तान सीमा के आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं। पाकिस्‍तानी सेना की तरफ से भारतीय जवानों की हत्‍या करने के बाद से लोगों में ऐसा भय पहले से व्‍याप्‍त है कि कभी भी दोनों देशों के बीच लड़ाई हो सकती है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राज्‍य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा दिये गये एक विज्ञापन में लोगों से कहा गया है कि नियंत्रण रेखा पर चल रहे तनाव के चलते लोगों को अपनी सुरक्षा के लिये उपाय कर लेने चाहिए। विज्ञापन में लिखा गया है कि किसी भी समय दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ सकता है। इस विज्ञापन के बाद से स्‍थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और लोग गांव छोड़कर पलायन कर रहे हैं। इसी बीच मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि यह एक मुखर्तापूर्ण काम है और लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना के सैनिकों ने बीते 8 जनवरी को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस पार भारतीय सीमा में घुसकर लांस नायक सुधाकर सिंह और लांस नायक हेमराज की हत्या कर दी थी। पाकिस्‍तान सैनिक ने बर्बरात की सारी हदें पार करते हुए हेमराज का सिर काटकर अपने साथ ले गये थे। इसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में काफी खटास आ गई है और व्‍यापार संबंध भी समाप्‍त कर लिया गया है।


No comments:

Post a Comment