Wednesday, January 23, 2013

एकांत में न बैठें प्रेमी जोड़े, नहीं तो होगी कार्रवाई

मुंबई पुलिस ने प्रेमी जोड़ों के खिलाफ एक फरमान जारी किया है। इस फरमान के मुताबिक एकांत में बैठनेवाले प्रेमी जोड़ों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक सुनसान जगहों पर बैठनेवाले प्रेमी जोड़े बदमाशों और बलात्कारियों का शिकार हो सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्देश जारी किया गया है। इस बाबत मुंबई पुलिस ने तमाम थानों को सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि एकांत में बैठनेवाले प्रेमी जोड़े बदमाशों, रेपिस्ट और कातिलों का शिकार हो सकते हैं, इसलिए ऐसे प्रेमी जोड़ों पर कार्रवाई का फैसला लिया गया है। मुंबई के समुद्र के किनारे तमाम जगहों पर प्रेमी जोड़े एकांत में बैठे देखे जा सकते हैं। दिल्ली गैंगरेप की घटना के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने तमाम थानों को ये सर्कुलर जारी किया है। 
मुंबई में गिरगांव चौपाटी, वर्ली सी-फेस, मरीन-ड्राइव, दादर-चौपाटी, बांद्रा बैंड स्टेंड, जुहू चौपाटी,वर्सोवा बीच, आक्सा बीच, मड आईलैंड, गोराई बीच और मनोरी ऐसी जगह हैं जहां पर प्रेमी जोड़ों के देखा जा सकता है।


No comments:

Post a Comment