Monday, January 28, 2013

आईसीसी रैंकिंगः पहली बार टॉप 10 में सुरेश रैना

भारत के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में 15 स्थानों की लंबी छलांग मारते हुए करियर में पहली बार टॉप 10 की लिस्ट में जगह बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रैना ने 4 पारियों में 92 से भी ज्यादा की औसत से 277 रन बनाए थे. उनके इस दमदार प्रदर्शन से ना सिर्फ उन्हें मैन ऑफ सीरीज का खिताब मिला बल्कि इससे वो 669 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ आईसीसी वनडे रैंकिग के बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वें पायदान पर विराजमान भी हो गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा भी 8 पोजीशन की छलांग मारते हुए गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 8 पर काबिज हो गए हैं. वहीं बल्लेबाजी रेटिंग्स में जडेजा ने 9 स्थानों की छलांग मारते हुए 56वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

No comments:

Post a Comment