ईरान ने सोमवार को अपने महत्वाकांक्षी रॉकेट
अभियान के तहत एक बंदर को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा। ईरान के रक्षा
मंत्रालय ने बताया कि भाविष्य के मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियानों की सफलता
परखने के लिए बंदर को रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजने का यह प्रयोग किया
गया।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने
आधिकारिक सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि यह ईरान की महत्वाकांक्षी
अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत है जहां हमेशा से पश्चिमी देशों ने अपना वर्चस्व
बनाया है। खबरों में कहा गया कि एक छोटे बंदर को कावोशगर रॉकेट के जरिए
अंतरिक्ष में 120 किलोमीटर ऊपर भेजा गया। यह प्रयोग सफल रहा और रॉकेट अपेन
निर्धारित समय पर वापस बंदर को लेकर सकुशल लौट आया।
ईरान
ने इसे एक अंतरिक्ष अभियान भर करार दिया है लेकिन पश्चिमी देशों का मानना
है कि रॉकेट को जिस मिसाइल तकनीक से प्रक्षेपित किया गया है वह भविष्य में
परमाणु हथियार भेजने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment