Thursday, January 24, 2013

अब एचपी बनाएंगी अखिलेश यादव के लिए लैपटॉप

12वीं पास छात्रों को लैपटॉप दिए जाने के अखिलेश कैबिनेट ने अपने फैसले की दिशा में एक ओर कदम आगे बढ़ाया है। अखिलेश सरकार ने छात्रों को दिए जाने वाले लैपटॉप के निर्माण का आर्डर आईटी की एक प्रतिष्ठत एचपी को दिया है। सरकार ओर कंपनी के बीच 15 लाख लैपटॉप का करार साइन किया गया है। इस करार के मुताबिक कंपनी 7 महीने के अंदर सरकार को लैपटॉप मुहैया कराएंगी। सरकार ने इस बावत लैपटॉप की आपूर्ति करने के लिए एचपी को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया जाएगा है। इस खबर के बाद यूपी में 12वीं की परीक्षा उर्तीण करने वाले छात्रों को अब इतना भरोसा तो जरुर मिलेगा कि देर सवेर उन्हें लैपटॉप मिल ही जाएगा। प्रदेश सरकार ने लेपटॉप की खरीद के लिए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन को जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके बाद चार कंपनियों ने इसके लिए निविदाएं डाली थी। चारों कंपनियों के टेंडर को जब खोला गया तो उसमें से सबसे कम रेट एचपी के थे। कंपनी ने इस टेंडर में एक लैपटॉप के लिए 19,058 की कीमत रखी थी। सबसे कम रेट पर लैपटॉप देने की पेशकश करने की वजह से ये टेंडर एचपी को दे दिया गया। कैबिनेट से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स जल्द ही एचपी को लेटर ऑफ इंटेंट जारी करेगा। इस के साथ ही कंपनी को यूपी सरकार की ओर से टेंडर का 5 फीसदी रकम बतौर परफार्मेन्स गारंडी के तौर पर सैंपेगी।इस करार के बाद एचपी यूपी सरकार को सात महीने के अंदर 15 लाख लैपटॉप सैपेंगी। सरकार की शर्तों के मुताबिक कंपनी को कुल लैपटॉप का 5 फीसदी लैपटॉप की आपूर्ति 60 दिनों के भीतर करनी होगी। कंपनी यूपी सरकार को 19058 रुपए प्रति लैपटॉप के हिसाब से 15 लाख लैपटॉप सैपेंगी।


No comments:

Post a Comment