Wednesday, January 23, 2013

बॉलीवुड के पहले ‘शर्टलेस डॉन’ बने जॉन अब्राहम!

सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ की स्टोरी तो ठीक ठाक है लेकिन किरदार के लुक कुछ अजीब से लग रहे हैं। फिल्म में मान्या सुर्वे यानि जॉन अब्राहिम से फिल्म में डॉन की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन मौका मिलते ही शर्टलेस हो जाते हैं।
जॉन फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे डॉन हैं जो शर्टलेस है। अब मान्या सुर्वे शर्ट पहनता था या नहीं और ऐसे ही मुंबई की सड़कों पर दौड़ता था ये तो कहना मुश्किल है पर शर्ट उतार कर डॉनगिरी करने का नायाब फॉर्मूला फिलहाल तो फ्लॉ़प ही लग रहा है। वैसे जॉन और संजय गुप्ता का तो ये मानना है कि शर्टलेस जॉन को देख सलमान जैसे स्टार भी शर्ट उतारना भूल जाएंगे। 
अब जॉन तो अपनी हर फिल्म में शर्ट उतारते हैं। लेकिन सलमान से कॉम्पीटीशन क्या रंग लाएगा ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा। वहीं फिल्म के दूसरे स्टारकास्ट की बात करें तो ‘शूट आउट एट वडाला’ में मनोज वाजपेयी जैसे मंझे कलाकार को दाउद का किरदार देने के बजाय सोनू सूद को दाउद बना दिया गया है। संजय गुप्ता हमेशा से ही सटीक स्टारकास्ट लेकर फिल्में करते आए हैं। लेकिन पता नहीं क्यों इस बार उन्होंने असली किरदारों को हूबहू पर्दे पर नहीं उतारा है।
 

No comments:

Post a Comment