Friday, January 4, 2013

भड़काऊ भाषण: आखिर बोली कांग्रेस,ओवैसी पर होगी कार्रवाई

मजलिस ए इत्तेहाद मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी के भाई अकबरुद्दीन औवेसी के भड़काऊ भाषण के मामले में 10 दिन बाद कांग्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पहली बार राज्य कांग्रेस ने कहा कि अकबरूद्दीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
ओवैसी के भड़काऊ भाषण के 10 दिन बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है। आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी आबिद आर खान ने कहा कि सरकार सबूत इकट्ठा कर रही है ताकि इस मामले में ठोस एफआईआर दर्ज की जा सके। 
ओवैसी ने 24 दिसंबर 2012 को अदिलाबाद में भड़काऊ भाषण दिया था जिसमें उन्होंने मुस्लिमों को हिंदुओं के खिलाफ हथियार उठाने को कहा था। हैदराबाद कोर्ट में ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और एफआईआर को लेकर आज कोर्ट का फैसला आना है।
उधर, अकबरूद्दीन के भाई असदुद्दीन ने कहा कि हां, इस संबध एक आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। कानून जो भी फैसला करेगा हम उसके साथ हैं। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि मामला कोर्ट में है।
एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा है कि मुंबई में तो दो लड़कियों को फेसबुक पर कमेंट करते ही गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन भड़काऊ भाषण देने के बावजूद ओवैसी का कुछ नहीं हुआ। 10 दिन तक उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
इसी तरह के मामले में पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी जेल जा चुके हैं। 2009 में वरुण गांधी के इसी तरह के भाषण को लेकर चुनाव आयोग ने भी उन्हें नोटिस दिया था। ये पहला मामला नहीं है जब अकबरुद्दीन विवाद में रहे हों। बांग्लादेशी लेखिका तस्लीम नसरीन पर हमले को लेकर भी वो चर्चित रहे।

No comments:

Post a Comment