Friday, January 4, 2013

नाबालिग होने की आयुसीमा घटाई जाएः तेजेंदर खन्ना

दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंदर खन्ना ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर नाबालिग होने की उम्रसीमा घटाने की मांग की है। उपराज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि जिस तरह बाल अपराध लगातार बढ़ रहा है उसे देखते हुए ये जरूरी हो गया है कि नाबालिगों की उम्र 18 से कम की जानी चाहिए।
दरअसल दिल्ली गैंगरेप मामले में एक आरोपी की उम्र 18 साल से तीन महीने कम होने की बात कही जा रही है। इस आधार पर कानूनन उसे तीन साल से ज्यादा की कैद नहीं हो सकती। ये तीन साल भी उसे जेल में नहीं रखकर, बाल सुधार गृह में रखा जाएगा।
ऐसे जघन्य मामले में जहां एक लड़की से गैंगरेप हुआ और बाद में उसकी मौत भी हो गई, उसके एक आरोपी को इतनी कम सजा होने के प्रावधान से तमाम लोग हैरत में हैं। यही वजह है कि नाबालिग अपराधियों के मामले में आयुसीमा को 18 साल से घटाए जाने की मांग हो रही है। तेजेंदर खन्ना ने भी इसमें अब अपने सुर मिला दिए हैं।

No comments:

Post a Comment