Tuesday, January 1, 2013

चर्चा: क्या फिल्म, विज्ञापन बलात्कार को बढ़ावा दे रहे हैं?

पॉप गायक हनी सिंह के एक आपत्तिजनक गाने से ये सवाल और गंभीर हो गया है कि क्या देश का माहौल को बिगाड़ने का जिम्मेदार कहीं न कहीं फिल्म और विज्ञापन की दुनिया तो नहीं। क्योंकि महिलाओ के शरीर को उत्तेजक अंदाज में पेश करने का सिलसिला जारी है। बड़ी-बड़ी हिरोइनें आइटम सॉन्ग करने और उत्तेजक अदाएं दिखाने को बेताब हैं। सवाल ये है कि इससे समाज में क्या संदेश जा रहा है। इसी मुद्दे पर चर्चा में शामिल थीं पूर्णिमा आडवाणी, कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट एलक पदमसी, अभिनेता आशुतोष राणा, गीतकार नीलेश मिश्रा, कवि ह्रदय नीलेश और गायक तलत अजीज।

No comments:

Post a Comment