Wednesday, January 2, 2013

दाऊद के समधी जावेद मियांदाद को भारत आने का वीजा मिला

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के समधी और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद को भारत आने का वीजा मिल गया है। उन्होंने खुद ये खुलासा किया है कि वो दिल्ली में होने वाले भारत-पाकिस्तान तीसरे वन डे को देखने के लिए भारत जाएंगे। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक मियांदाद ने कहा कि मेरा वीजा और टिकट तैयार है। मैं छह जनवरी को होने वाले मैच को देखने के लिए दिल्ली में रहूंगा।
गौरतलब है कि साल 2005 में दाऊद इब्राहिम की बेटी माहरुख की शादी जावेद मियांदद के बेटे जुनैद के साथ हुई थी। साल 2005 में मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि जावेद मियांदाद वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो उसे ठुकरा दिया जाएगा लेकिन अब जावेद मियांदाद ने खुद ये खुलासा किया है कि उन्हें तीसरे वनडे को देखने के लिए वीजा और टिकट मिल गया है। उन्होंने कहा कि मुझे भारत का वीजा मिलने में कोई परेशानी नहीं हुई और मैं इस बड़े मुकाबले के लिए भारत जाने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
इससे पहले मियांदाद विश्व कप क्रिकेट के दौरान मोहाली में होने वाले भारत-पाक सेमीफाइनल मैच को देखने भी आने वाले थे लेकिन अंतिम समय में उनका आना टल गया। मियांदाद इस समय पीसीबी में दूसरे सबसे कद्दावर पदाधिकारी हैं।

No comments:

Post a Comment