गुरुवार को पूंछ के मेंढर में एलओसी
पर फायरिंग के मुद्दे पर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त
को तलब किया और विरोध दर्ज कराया है। गुरुवार को हुई दो तरफा फायरिंग में
पाकिस्तानी सेना के एक जवान की मौत हो गई थी।
गौरतलब
है कि पूंछ के मेंढर में पिछले पांच दिनों में दोनों तरफ के चार जवानों की
मौत हो गई है। भारत में दो जवान की मौत हुई है और पाकिस्तानी सेना के भी
दो जवान की मौत हुई है। भारत ने भी पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बुलाकर लिखित
में विरोध दर्ज कराया था। वहीं आज पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय
उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल को बुलाकर विरोध दर्ज कराया है।
No comments:
Post a Comment