पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन
की लगातार बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री ए के एंटनी
ने आज कहा कि देश के हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
एंटनी
ने राजधानी के पास गुडगांव में भारतीय वायुसेना की वैवाहिक आवास परियोजना
का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सरकार आपसी तालमेल से स्थिति पर नजदीकी
निगाह रखे हुए है और सैन्य संचालन महानिदेशालय को पाकिस्तान के अपने समकक्ष
अधिकारी से बातचीत करने को कहा गया है।
जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी
सैनिकों ने नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय सैनिकों पर हमला बोल दिया था
और वे एक जवान का सिर काटकर भी ले गए थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच
नियंत्रण रेखा पर भारी तनाव की स्थिति है1
नियंत्रण
रेखा के इस उल्लंघन के बारे में एंटनी ने कहा कि यह छिटपुट घटना नहीं है।
संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं पिछले साल से बढ़ गई हैं। हमारे लोग
एकदम सतर्क हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने सैन्य संचालन महानिदेशक से
अपने दूसरी ओर के समकक्ष से बातचीत करने को कहा है। देखते हैं उस बातचीत का
क्या नतीजा सामने आता है। इस बीच हम तालमेलबद्ध ढंग से स्थिति पर नजदीकी
निगाह रखे हुए हैं और हम अपने हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।
पुंछ घटना को लेकर गुरुवार को मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति में भी विचार हुआ था।
No comments:
Post a Comment