देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन
निर्माता कंपनी ‘बजाज ऑटो’ ने 100सीसी सेगमेंट की सबसे महंगी ‘डिस्कवर
बाइक 100टी’ को बाजार में उतार दिया है। बजाज ऑटो की डिस्कवर 100टी 87
किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। डिस्कवर 100टी की कीमत 50,500 रुपये
रखी गई है।
बजाज
की ‘डिस्कवर बाइक 100टी’ होंडा की ‘ड्रीम युगा’ और हीरो मोटोकॉर्प की
‘पैशन प्रो’ को टक्कर देगी। हालांकि, यह दोनों से महंगी है। ड्रीम युगा की
कीमत करीब 48 हजार और पैशन प्रो की 40,300 रुपये है। बजाज की ‘डिस्कवर बाइक
100टी’ ने अपनी नई बाइक में 4-वाल्व DTS-i टेक्नोलॉजी के इंजन का इस्तेमाल
किया है। एडवांस टेक्नोलॉजी वाले इस इंजन की इसी सेगमेंट दूसरे इंजन से
ज्यादा पॉवर होगी।
बजाज की नई बाइक की 10bhp क्षमता है, जो कि 100cc की अन्य बाइक्स से 30
फीसदी तक ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि डिस्कवर 100T 87 किमी. प्रति लीटर
का माइलेज देगी। इसमें दो स्पार्क प्लग और पांच गियर हैं। कंपनी ने कुछ
दिनों पहले इन्हीं तकनीकों से लैस डिस्कवर 125-एसटी उतारकर नया ट्रेंड शुरू
किया था। 100टी इसी का कम इंजन क्षमता वाला मॉडल है। कंपनी के मोटरसाइकिल
डिवीजन के अध्यक्ष के. श्रीनिवास ने दावा किया कि 100 सीसी का इंजन होने के
बावजूद यह 125 सीसी जितनी ताकत पैदा करता है। साथ ही 87 किमी प्रति लीटर
का माइलेज भी देता है।
No comments:
Post a Comment