भारत-पाक के बीच तीसरे वनडे मैच में भारतीय
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द मैच दिया जाना विवादों में घिरता
नजर आ रहा है। आरोप लग रहे हैं कि टीवी पैनल ने धोनी का आत्मविश्वास बढ़ाने
के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब देने का फैसला किया था।
एक
नामी अंग्रेजी अखबार में मंगलवार को छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक पूर्व
क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें धोनी को वोट देने के लिए कहा गया था ताकि पिछले
18 महीने से धोनी और उनकी टीम पर उठने वाले सवालों का सिलसिला बंद हों और
उनका आत्मविश्वास लौट आए।
कुछ कमेंटेटर्स ने धोनी के पक्ष में वोट
नहीं दिया और धोनी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड देने पर सवाल उठाया जब दूसरे
क्रिकेटर इसके ज्यादा हकदार थे। धोनी ने भारत के 167 रनों में 55 गेंदों पर
36 रनों की पारी खेली थी। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 31 रन देकर
दो विकेट लिए थे। पहला मैच खेल रहे शमी अहमद ने चार मेडन ओवर फेंके जो किसी
डेब्यूटेंट के लिए एक रिकॉर्ड है।
इसी
तरह इशांत शर्मा ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए। लेकिन इन सभी को नजरअंदाज
कर धोनी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दे दिया गया। आखिरी वनडे में 5 विकेट लेने
वाले पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल को भी नजरअंदाज किया गया।
No comments:
Post a Comment