जेबीटी भर्ती घोटाले में दिल्ली की
रोहिणी अदालत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएनएलडी सुप्रीमो
ओमप्रकाश चौटाला व उनके पुत्र अजय चौटाला समेत 55 लोगों को भ्रष्टाचार का
दोषी पाया है। 22 जनवरी को उन्हें सजा सुनाई जाएगी। सभी दोषियों को फिलहाल
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कोर्ट
के इस फैसले पर ओमप्रकाश चौटाला के दूसरे बेटे अभय चौटाला ने कहा है कि
कोर्ट ने 55 लोगों को दोषी ठहराया है। जब पूरी रिपोर्ट आएगी तभी पता चलेगा
कि कौन किस मामले में कितना दोषी है। ये मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा नहीं है।
हमने इसमें कहीं किसी किस्म की ऐसी कोई बात नहीं की थी कि इसमें हमें दोषी
ठहराया जाए।
अभय ने कहा कि 22 जनवरी के
बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। और भी अदालतें हैं जहां इस तरह के फैसले की
नए सिरे से सुनवाई होती है। हम सौ फीसदी हाई कोर्ट जाएंगे और जरूरत पड़ी तो
सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई का दुरुपयोग कर
रही है।
हरियाणा जनहित कांग्रेस के
अध्यक्ष कुलदीप विश्नोई ने चौटाला पर आए फैसले पर कहा है कि ऐसे फैसले आने
से लोगों का न्यायपालिका में विश्वास बढ़ेगा। बच्चों को गलत शिक्षा उनके
आधार पर मिली और इसी वजह से जो गलत बीज उन्होंने बोए उसी का नतीजा है कि आज
राज्य में बलात्कार और लूट जैसी घटनाएं बढ़ी हैं।
कांग्रेस
नेता नवीन जिंदल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को कई बार
उठाया था। अब इस मामले में न्याय हुआ है। इस तरह एक पूर्व मुख्यमंत्री को
सजा होना शर्म की बात है। हरियाणा सरकार में मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने कहा
कि किसी के भविष्य से खिलवाड़ करने का मतलब क्या होता है ये एक सबक है
चौटाला जैसे लोगों के लिए। मैं भी उनमें से एक था जिसने नौकरी के लिए आवेदन
किया था। आज भी ऐसे हजारों लोग हैं जो इस घोटाले का अंजाम भुगत रहे हैं।
No comments:
Post a Comment