Wednesday, January 16, 2013

अब संजय कपूर ने भी छोड़ा भारती एयरटेल का साथ

भारती एयरटेल के टॉप मैनेजमेंट से लोगों के जाने का सिलसिला जारी है। कंपनी के सीईओ संजय कपूर ने भी इस्तीफा दे दिया। संजय कपूर की जगह पर अब गोपाल विट्ठल भारती एयरटेल के नए सीईओ होंगे। संजय कपूर 15 साल के बाद अब भारती एयरटेल से अपना नाता तोड़ रहे हैं।
संजय कपूर ने 1998 में सीओओ के तौर पर भारती एयरटेल ज्वाइन किया था। गोपाल विट्ठल ने अप्रैल 2012 में भारती एयरटेल में अपनी वापसी की थी और वो ग्रुप डायरेक्टर-स्पेशल प्रोजेक्ट्स बनाए गए थे। कंपनी के मैनेजमेंट में ये बदलाव 1 मार्च 2013 से लागू होंगे। पिछले महीने कंपनी के टॉप मैनेजमेंट से 3 लोगों ने इस्तीफा दिया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका में नेटवर्क ऑपरेशन देख रहे शंकर हल्दर ने भी इस्तीफा दे दिया था। इनके अलावा कंपनी के सप्लाई चेन हेड एस अशोकन और आईटी डायरेक्टर अमृता गंगोत्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था।

No comments:

Post a Comment