Friday, January 11, 2013

गडकरी का रास्ता साफ, जेठमलानी को भी मनाया गया!

तमाम आरोपों के बावजूद बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के दूसरे कार्यकाल का रास्ता साफ हो गया है। गडकरी के दूसरे कार्यकाल का खुल कर विरोध करने वाले राम जेठमलानी को भी मना लिया गया है। जेठमलानी का निलंबन जल्द ही खत्म हो जाएगा। जेठमलानी ने गडकरी का इस्तीफा मांगने के साथ उन्हें दूसरा कार्यकाल न देने की मांग की थी।
नितिन गडकरी के दूसरे कार्यकाल को अंतिम रूप देने की आरएसएस ने पहल शुरू कर दी है और इसी कड़ी में राम जेठमलानी का जल्द ही बीजेपी से निलंबन खत्म होगा। लालकृष्ण आडवाणी के घर पर शुक्रवार को जेठमलानी और गडकरी के बीच सुलह के लिए अहम बैठक हुई, जिसमें जेठमलानी का बीजेपी से निलंबन खत्म करने का फैसला लिया गया। हालांकि इस फैसले पर अभी पार्टी संसदीय बोर्ड की मुहर लगनी बाकी है।
बीजेपी से निलंबित नेता राम जेठमलानी का कहना है कि सस्पेंशन पर चर्चा हुई। जेठमलानी की वापसी के जरिए गडकरी के दूसरे कार्यकाल को नरेंद्र मोदी का समर्थन मिलने की उम्मीद है। यही वजह है कि सार्वजनिक तौर पर गडकरी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले जेठमलानी से सिर्फ एक चिट्ठी लिखवाकर निलंबन वापस करने की तैयारी की जा रही है। 
 भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गडकरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले यशवंत सिन्हा का मन भी अब बदल गया है। गडकरी के दूसरे कार्यकाल पर आम सहमति बनाने के मकसद से गडकरी और संघ, यशवंत सिन्हा के साथ साथ दूसरे नेताओं के गिले शिकवे भी दूर करने में भी सफल रहा है। माना जा रहा है कि संघ की कोशिशों के बाद गडकरी को दूसरा कार्यकाल मिलना लगभग तय हो गया है।

No comments:

Post a Comment