Tuesday, January 1, 2013

पाकिस्तान के लिए भाग्यशाली रहा है ईडन गार्डन

भारत और पाकिस्तान एक दिन बाद जहां यहां होने वाले दूसरे वनडे में भिडने जा रहे हैं और पाकिस्तान अपने लिए भाग्यशाली ईडन गार्डन मैदान में मेजबान के खिलाफ शत प्रतिशत जीत के रिकार्ड की बदौलत सीरीज कब्जाने की कोशिश करेगा।
पाकिस्तान आखिरी बार ईडन गार्डन में साल 2004 में उतरा था और तब उसने बीसीसीआई प्लेटिनम जुबली मैच में इजमाम उल हक के नेतृत्व में भारत को छह विकेट से परास्त किया था। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस मैदान में अपने तीनों मैच जीते हैं।

ईडन गार्डन पहुंचने वाले दर्शकों को इस बार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कमी के अलावा और भी कई दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी खलेगी। आठ साल पहले जान राइट भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हुआ करते थे। यह वह दौर था जब ट्वेंटी-20 और महेन्द्र सिंह धोनी का पर्दे पर आगमन नहीं हुआ था।
भारत ईडन गार्डन में बेशक पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं जीत पाया हो लेकिन उसका शेष प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारत ने यहां खेले गए 18 मैचों में से 10 में जीत हासिल की है। उसे जिन सात मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है उनमें श्रीलंका से साल 1996 के विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार दिल तोड़ने वाली थी।

No comments:

Post a Comment