कर्नाटक के चिकमगलूर जिले में अरबी सीखने से मना करने पर एक मदरसे के प्रमुख ने मंगलवार को एक लड़के की कथित पिटाई कर दी।
पुलिस
ने बताया कि बेलूर के जामिया हबीबिया मदरसा के प्रमुख दादापीर ने अरबी
सीखने से मना करने पर ग्यारह साल के एक लड़के की कथित पिटाई कर दी जिससे
उसके सिर और गुप्तांगों पर चोट लग गई।
लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दादापीर ने लड़के के माता-पिता के सामने लड़के की पिटाई करने की बात कबूल की है।
No comments:
Post a Comment