Friday, January 18, 2013

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर मिलेगा 46.50 रूपया महंगा

आज से डीजल महंगा हो गया है। आंकड़ों में ये बढ़ोतरी सिर्फ 45 पैसे प्रति लीटर की है, लेकिन इसका असर काफी दूर तक दिखाई देगा। गुरुवार को सरकार ने डीजल को नियंत्रण मुक्त किया और कुछ ही देर बाद कंपनियों ने दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया। अब ये बढ़ोतरी हर महीने होगी। डीजल महंगा होने के बाद खाने-पीने की चीजों में बढ़ोतरी होने की आशंका है। इसके अलावा बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर भी 46 रुपये 50 पैसे और महंगे मिलेंगे।
गुरुवार को कैबिनेट बैठक में सरकार ने डीजल को बाजार के हवाले करने पर मुहर लगा दी। इसके बाद तेल कंपनियों ने आम आदमी को झटका देने में देर नहीं लगाई। डीजल के दाम में 45 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वैट जोड़कर दिल्ली में डीजल करीब 50 पैसे महंगा हो गया है। ये कीमतें आधी रात से लागू हो गई हैं। दिल्ली में अब डीजल 47 रुपये 65 पैसे प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में अब डीजल 53 पैसे महंगा होकर 53 रुपये 71 पैसे प्रति लीटर हो गया है, जबकि कोलकाता में डीजल 50 पैसे बढ़कर 51 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर मिलेगा।
दूसरी तरफ डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही विरोध की आवाजें बुलंद होने लगी हैं। कानपुर में व्यापारियों ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका। इन लोगों ने सरकार से बढ़े हुए दाम को वापस लेने की मांग की। 
व्यापारियों का कहना है कि डीजल महंगा होने से हर चीज की माल ढुलाई महंगा हो जाएगी क्योंकि ट्रक डीजल से ही चलते हैं। माल ढुलाई महंगी हुई तो सब्जियां, फल, चाल, चावल, तेल, दूध सब महंगे होंगे। सिंचाई के लिए पंप चलाने या फिर ट्रैक्टर में किसान डीजल का ही इस्तेमाल करता है। डीजल महंगा हुआ तो किसान की लागत बढ़ेगी और वो अनाज महंगा बेचेगा यानि महंगाई बढ़ेगी। कच्चा माल भी महंगा हो जाएगा जिससे दुकानों में सामान की कीमतें बढ़ेंगी। सफर करना भी महंगा हो जाएगा।
सरकार ने तेल कंपनियों को डीजल की कीमतें हर महीने पचास पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की इजाजत दी है। डीजल पर अहम फैसले के अलावा कैबिनेट बैठक में सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या 6 से बढ़ाकर 9 करने का फैसला किया है। इससे लोगों को लगा कि कुछ राहत मिली है, लेकिन कुछ देर में ही इस राहत को भी दूसरे हाथ से छीन लिया गया। रसोई गैस के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 46 रुपये 50 पैसे और महंगे मिलेंगे यानी साल में दसवां गैस सिलेंडर 942 रुपये का मिलेगा। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के मामले में जरूर कुछ बोझ कम किये हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का दाम घटने की वजह से पेट्रोल 25 पैसे सस्ता कर दिया है। दिल्ली में उसी अनुपात में वैट कम होने की वजह से पेट्रोल 30 पैसे सस्ता मिलेगा।

No comments:

Post a Comment