दिल्ली-एनसीआर में बीती रात जबरदस्त
ओले गिरे। रात भर कभी तेज कभी धीमी बारिश होती रही और कई इलाकों में ओले
भी गिरे। कड़ाके की ठंड के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते कुछ
दिनों से मौसम खुशगवार हो गया था, लेकिन मौसम के करवट बदलने के बाद आई
जबरदस्त ठंड ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन
भर बूंदा बांदी होती रहेगी।
दिल्ली-एनसीआर
में रात करीब 11 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। रात भर कभी तेज कभी धीमी
बारिश होती रही और कई इलाकों में ओले भी गिरे। दिल्ली के उत्तम नगर, तिलक
नगर और पालम में तो बारिश शुरू होने के बाद ही ओले पड़ने लगे, लेकिन नोएडा
और गाजियाबाद में आधी रात को ओले गिरने शुरू हुए और करीब 10 मिनट तक ये
सिलसिला चलता रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में
पारा और नीचे जाएगा। इससे पहले गुरुवार दिन में एनसीआर में हल्की
बूंदाबांदी हुई थी। बताया जा रहा है कि कश्मीर, शिमला और मनाली में हो रही
भारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। भारी बर्फबारी
के बाद शिमला, नारकंडा और कुफरी में यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है।
श्रीनगर में जबरदस्त बर्फबारी के बाद नेशनल हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई है।
भले ही पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने गए सैलानियों के चेहरे खिले
हुए हैं, लेकिन मैदानी इलाकों में ओले गिरने के बाद से किसानों को जबरदस्त
झटका लगा है। ओले गिरने की वजह से गेहूं और सरसों की खेती को भारी नुकसान
पहुंचा है।
No comments:
Post a Comment