भारत-पाक के बीच फ्लैग मीटिंग के
बावजूद एलओसी पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। खबर है कि पाकिस्तान ने पीओके
में कई गांव खाली करवा लिए हैं। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने LOC पर
626 तोपखाना रेजिमेंट को तैनात कर दिया है।
इससे
पहले आज आर्मी चीफ बिक्रम सिंह ने फ्लैग मार्च से पहले पाकिस्तान को कड़ी
चेतावनी दी थी। उन्होंने पाकिस्तान की हरकत को नाकाबिले बर्दाश्त करार देते
हुए कमांडरों को खुलकर पाकिस्तानी सेना का जवाब देने को कहा। जनरल ने ये
भी कहा कि अगर पाकिस्तान ने उकसावे वाली कार्रवाई की तो भारतीय सेना पाक
सेना को करारा जवाब देगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग महज 20 मिनट ही
चली थी। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान ने भारती की हर बात से
इनकार कर दिया। पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक हेमराज का सिर ले जाने की बात
से भी इनकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment