Wednesday, January 2, 2013

देखें: BMW की नई स्मॉल ब्यूटी कार ‘डीटीएम चैम्पियन

बीएमडब्ल्यू ने अपनी स्मॉल लग्जरी ‘डीटीएम’ रेस सीरिज कार के नए वर्जन एम3 से पर्दा उठा दिया है जिसका नाम है ‘एम3 डीटीएम चैम्पियन’। कंपनी इसके लिमिटेड एडिशन ही बाजार में उतारेगी। कंपनी इसके सिर्फ 54 मॉडल ही लाएगी जिनका प्रोडक्शन इस साल शुरू हो जाएगा।
यदि आपने बीएमडब्ल्यू की इस सुपर ब्यूटीफुल लग्जरी रेसिंग कार ‘एम3 डीटीएम चम्पियन’ को खरीदने के लिए एडवांस में 70.61 लाख रु दे दिए तो कंपनी आपको इसकी ड्राविंग की स्पेशल ट्रैनिंग देगी। सुपर ब्यूटीफुल लग्जरी रेसिंग कार ‘एम3 डीटीएम चम्पियन’ एक्सक्लूसिव फ्रोज़न ब्लैक मैटेलिक पैंट में आएगी जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।ये कार कंपनी ने के लिए उसका एक सिगनेचर ब्रांड के तौर पर उभरेगी। कंपनी इसके सिर्फ 54 मॉडल ही लाएगी जिनका प्रोडक्शन इस साल शुरू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment