Wednesday, January 2, 2013

बदल गया है साल, क्या आज टीम इंडिया करेगी कमाल

भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे आज कोलकाता में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में हार का स्वाद चखने के बाद टीम इंडिया हर हाल में ये मुकाबला जीत कर सीरीज बराबर करना चाहेगी। उधर, कोलकाता में हल्की बारिश शुरू हो गई है। मिस्बाह उल हक कोलकाता वनडे जीतकर 7 साल बाद भारत में सीरीज जीतने का दावा कर रहे हैं।
दरअसल साल 2012 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आगाज से अंजाम तक हताशा ही झेलनी पड़ी लेकिन अब साल 2013 में धोनी एंड कंपनी को नए सिरे से शुरुआत करनी है पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में होने वाला मुकाबला में टीम इंडिया को कमाल करना है। क्योंकि ये सिर्फ ताज की नहीं बल्कि लाज की भी लड़ाई है। हालांकि हाल में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर को पूरी उम्मीद है कि टीम सीरीज में जोरदार वापसी करेगी। 
रत और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा वनडे दोपहर 12 बजे से कोलकाता में खेला जाएगा। टीम इंडिया 3 मैच की सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही है और ऐसे में दूसरे वनडे में हार से ना सिर्फ भारत सीरीज गंवा देगा बल्कि पिछले 8 साल और 20 सीरीज में ये घर पर भारत की सिर्फ तीसरी सीरीज हार होगी। ऑस्ट्रेलिया के अलावा साल 2005 में पाकिस्तान ने भारत को घर पर सीरीज में मात दी थी।
पहले वनडे में कप्तान धोनी ने हिम्मत और हौसले की मिसाल पेश करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और ऐसे में दूसरे वनडे से पहले भारत के लिए सोच के कई पहलू हैं।
सलामी जोड़ी पर सवाल
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पहले वनडे में भी दोनों बल्लेबाज मिलाकर 12 रन बना पाए और ऐसे में इन दोनों में से किसी एक की जगह युवा अंजिक्ये रहाणे को मौका देने के बारे में सोचा जा सकता है।
कोहली पर सस्पेंस बरकरार
साल 2012 में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली के दूसरे वनडे में भी खेलने पर सवाल कायम है और कोहली अगर दूसरे वनडे में नहीं खेले तो बल्लेबाजी क्रम में बड़ा फेर बदल करना पड़ेगा।
पांचवें गेंदबाज का पेंच
वनडे क्रिकेट के बदले हुए नियम के बाद अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मानने लगे है कि टीम को अपनी सोच में बदलाव करना पड़ेगा। अब पार्ट टाइम गेंदबाज के भरोसे नहीं रह सकती टीम और ऐसे में टीम इंडिया को पांचवें गेंदबाज की सख्त जरूरत है। अगर कप्तान धोनी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करें तो आर अश्विन को नंबर 7 पर ऑल राउंडर की तरह खिलाने के बारे में सोचा जा सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा को बाहर बिठाए जाने के बारे में भी सोचा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment