Tuesday, January 8, 2013

आईफोन-एंड्रॉयड फोन को कंट्रोल करेगी‘स्मार्टवॉच’

स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी ‘पेबल ई-पेपर वॉच’ ने ऐसी स्मार्ट घड़ी बाजार में उतारी है जो 21वीं सदी की स्मार्ट घड़ी मानी जा रही है। ये घड़ी पूरी तरह से कस्टमाइज है। पेबल घड़ी आपके आईफोन और एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन के वाई-फाई, ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर आपके आने वाले साइलेंट और वाइब्रेट कॉल्स, ईमेल और मैसेज के बारे में जानकारी देगी।
पेबल की ये स्मार्ट घड़ी सिर्फ एप्पल के आईफोन 3जीएस, 4, 4एस और 5 के साथ ही काम करेगी। इसके अलावा एंड्रॉयड डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम 2.3 पर काम करेगी। लेकिन ये ब्लैकबेरी और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काम नहीं कर पाएगी।
इतना ही नहीं ये घड़ी एक बाइक कम्प्यूटर भी साबित होगी। यानी जब आप बाइक ड्राइव कर रहे होंगे और ये आपकी कलाई में होगी तब इसके जीपीएस सिस्टम के जरिए आप अपने स्मार्टफोन में अपनी गाड़ी की स्पीड, दूरी देख सकते हैं।
इसके अलावा ये आपके म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकती है। और जब आप इसका यूज नहीं कर ना चाहते तो बस अपनी कलाई जरा सा हिलाइए और सारे स्मार्टवर्क बंद हो जाएंगे।


No comments:

Post a Comment