Wednesday, January 16, 2013

लंदन: छत पर क्रेन से टकरा जमीन पर गिरा हेलीकॉप्टर

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के दक्षिणी हिस्से में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एक इमारत की छत पर क्रेन से टकरा गया। क्रेन से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर सीधे जमीन पर गिर गया। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी है।
फिलहाल लंदन पुलिस का कहना है कि ये कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इसमें किसी की जान गई है या नहीं। इलाके से धुंआ उठ रहा है। हादसे वाली जगह के पास दो रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
दमकल विभाग ने बताया कि वॉक्सहॉल से उन्हें इस घटना के सम्बंध में कई फोन आ चुके हैं। लोगों ने यह सूचना दी कि उन्होंने इस इलाके से काफी धुआं निकलते देखा। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दुर्घटना के बाद क्रेन इमारत के किनारे से लटक रहा है।

No comments:

Post a Comment