दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस सांसद नवीन
जिंदल को बुधवार को बड़ी राहत देते हुए एक निजी समाचार चैनल के संपादकों की
ओर से उनके खिलाफ दर्ज मानहानि की शिकायत पर सुनवाई करने से इनकार कर
दिया।
समाचार चैनल ‘जी न्यूज’ के संपादक
सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया ने जिंदल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज
कराया था। कांग्रेस सांसद ने दोनों संपादकों पर कोलगेट घोटाले में उनके
पक्ष में समाचार प्रसारित करने के एवज में 100 करोड़ रुपए की रंगदारी
मांगने का आरोप लगाया था।
जिंदल ने अपने आरोपों को प्रमाणित करने के लिए एक सीडी भी प्रस्तुत की थी
जिसमें दोनों संपादकों को पैसे मांगते हुए दिखाया गया है। इस मामले में
सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया को जेल की हवा खानी पड़ी थी और इन दिनों वे
जमानत पर हैं। मामले की जांच चल रही है।
No comments:
Post a Comment