पाकिस्तान से मैच जीतने के तुरंत
बाद चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का भी ऐलान कर दिया। इस
सीरीज से वीरेंद्र सहवाग को बाहर कर दिया गया है। सहवाग की जगह चेतेश्वर
पुजारा को मौका दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चयनकर्ताओं के लिए
सहवाग की लगातार नाकामी के आंकड़ों को नज़रअंदाज़ करना बेहद मुश्किल हो रहा
था।
इसे
अजीब इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि वीरेंद्र सहवाग को अपना आखिरी वन-डे खेलने
का मौका अपने ही घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में नहीं मिला। कप्तान धोनी ने
जैसे ही सहवाग को दिल्ली वन-डे के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर किया वैसे ही
ये साफ हो गया कि सचिन तेंदुलकर की ही तरह अब सहवाग भी 2015 वर्ल्ड कप की
योजना में फिट नहीं बैठते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चयनकर्ताओं के लिए
सहवाग की लगातार नाकामी के आंकड़ों को नज़रअंदाज़ करना बेहद मुशक्लि हो रहा
था।
पिछले 20 मैचों में सिर्फ एक शतक और दो अर्धशतक बनाने वाले सहवाग को टीम
में बनाए रखना बेहद मुश्किल हो चुका था। 35 का करियर औसत रखने वाले सहवाग
ने पिछले एक साल में 11 मैचों में 23 की मामूली औसत से रन बनाए हैं। वैसे,
आपको याद हो कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान धोनी ने साफ कहा था
कि अगले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और
गौतम गंभीर को एक साथ प्लेइंग इलेवन में रखना संभव नहीं है।
No comments:
Post a Comment