Wednesday, January 16, 2013

भारत के पास कार्रवाई की सुनिश्चित योजना:उ. कमान चीफ

भारत ने आज फिर पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी कि वो एलओसी पर अपनी हरकतों से भारत को उकसाना बंद करे। आज उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल परनायक पाकिस्तान पर जमकर बरसे। परनायक ने पाकिस्तान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जेनेवा समझौते का सरासर उल्लंघन किया है। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने हमारी सीमा में बारूदी सुंरगे बिछाईं। पाकिस्तान की ये तमाम हरकतें उकसाने वाली हैं। परनायक ने पाकिस्तान से शहीद हेमराज का सिर भी मांगा।
ले. जनरल के टी परनाइक ने कहा कि पाकिस्तानी सेना से अपने दो जवानों की क्रूर हत्या का बदला लेने के लिए भारतीय सेना के पास एक 'सुनिश्चित योजना' है। उन्होंने पाकिस्तान पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। उत्तरी कमान के प्रमुख परनाइक ने मीडिया से कहा कि हमारे पास जवाबी कार्रवाई की सुनिश्चित योजना है, लेकिन जल्दबाजी और गुस्से में नहीं। अपनी सुविधानुकूल स्थान, समय पर अपनी इच्छा पर ऐसा किया जाएगा। 
वह अखनूर में आयोजित एक अधिष्ठापन समारोह में बोल रहे थे। जनरल परनाइक ने कहा कि आठ जनवरी को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की हत्या करने और एक का सिर काट लेने और दूसरे का शव क्षत-विक्षत करने को लेकर सैन्य इकाइयों में भारी गुस्सा है। भारतीय सैन्य अधिकारियों के मुताबिक हमलावर पाकिस्तानी सेना के थे और भारतीय जवान का सिर लेकर भाग गए। लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि हमने भारतीय जवानों को शांत कराया है।  
जनरल परनाइक ने कहा कि पुंछ जिले के चकन दा बाग में सोमवार को ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग के बावजूद पाकिस्तानी सेना ने मेंढर सेक्टर में भारतीय सेना की तीन अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। उन्होंने इस बात को दोहराया कि उरी सेक्टर में छह जनवरी को भारतीय सेना ने सीमा नहीं लांघी थी और न ही उकसाने वाली कार्रवाई के बाद ही सीमा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय जवानों के हाथों उसका एक जवान मारा गया। जनरल परनाइक के मुताबिक पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के 43 लांचिंग पैडों पर 400 से 500 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं।

No comments:

Post a Comment