नई दिल्ली।एयर इंडिया ने ड्रीमलाइनर
विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी है। एयर इंडिया के पास इस वक्त 6 बोइंग
ड्रीमलाइनर विमान हैं और इन सभी विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी गई है। एयर
इंडिया के मुताबिक जब तक बोइंग सुरक्षा नियमों के मानकों को पूरा नहीं
करेगी तब तक ड्रीमलाइनर विमानों के उड़ान पर रोक लगी रहेगी।
गौरतलब
है कि तकनीकी खराबी के बाद जापान में लैंडिंग का मामला आने के बाद
ड्रीमलाइनर को जापान एयरलाइंस ने उसकी उड़ान को पूरी तरह से बंद कर दिया
है। इसी तर्ज पर इंडियन डीजीसीए ने सभी ड्रीमलाइनर को दिशा निर्देश दिए हैं
कि जबतक बोइंग यूएस की तरफ से कोई शुद्धि का सर्टिफिकेट नहीं मिलता है तब
तक ड्रीम लाइनर की उड़ान बंद रहेगी। एयर इंडिया ड्रीमलाइनर उड़ाने वाली
दुनिया की पांचवीं विमानन कम्पनी है।
No comments:
Post a Comment