दिल्ली में बलात्कार का शिकार हुई 5 साल की
गुड़िया के केस में पुलिस ने अदालत में खुलासा किया है कि दूसरे आरोपी
प्रदीप ने भी मासूम के साथ बलात्कार किया था। दूसरी तरफ एम्स के डॉक्टरों
ने बताया कि गुड़िया की तबीयत पहले से बेहतर हुई है।
मंगलवार
को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में पुलिस ने खुलासा किया कि मनोज के अलावा
पकड़ा गया दूसरा आरोपी प्रदीप भी मासूम का मुजरिम है। उसने भी बच्ची से
बलात्कार किया था। पुलिस ने ये खुलासा दूसरे आरोपी प्रदीप की पेशी के दौरान
किया। अदालत से दिल्ली पुलिस ने दूसरे आरोपी प्रदीप की 8 दिन की रिमांड
मांगी ताकि पहले आरोपी मनोज और दूसरे आरोपी प्रदीप का आमना सामना कराया जा
सके। दोनों आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया जा
सके। उस मोबाइल में से एमएमएस क्लिप की जांच की जा सके। इसके बाद अदालत ने
आरोपी प्रदीप को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
अब
बुधवार को अदालत में प्रोडक्शन वारंट पर मुख्य आरोपी मनोज को पेश किया
जाएगा ताकि पुलिस उसे रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ कर सके।
तो
उधर पिछले 4 दिनों से एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रही 5 साल की मासूम
गुड़िया के लिए मंगलवार का दिन एक उम्मीद की किरण लेकर आया। गुड़िया की
तबीयत पहले से बेहतर हुई है। एम्स मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक
गुड़िया
की सेहत में सुधार उम्मीद के मुताबिक हो रहा है। बच्ची का शरीर काम कर रहा
है और वो तरल पदार्थ ले रही है। बच्ची ने अच्छी तरह से नाश्ता किया। बच्ची
का बुखार भी कम हो रहा है। बच्ची पर दवाओं का असर हो रहा है।
No comments:
Post a Comment