बुधवार की रात इमरान हाशमी के साथ एक
जबरदस्त खेल हुआ। उनके घर के बाहर खूब हंगामा हुआ। मीडिया के साथ पुलिस
वाले भी आ धमके। रात के तकरीबन 9 बजे एक लड़की कुछ पुलिस वालों और अपने
पूरे सामान के साथ इमरान की बिल्डिंग के सामने पहुंच गई और खूब हंगामा
किया।
लड़की
ने अपना नाम रश्मि सिंह बताया। उसने कहा कि इमरान ने मुझे बुलाया है और
कहा है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुमसे शादी करूंगा। रश्मि की मानें
तो इमरान ने उसके साथ दो महीने तक रिश्ते बनाए। शादी का वादा किया और बिना
बताए छोड़ कर चला गया। अब रश्मि को इसका हर्जाना पूरे एक करोड़ रुपये
चाहिए।
लखनऊ
से आई इस लड़की से जब पूछा गया कि वो इमरान से कहां मिली तो उसने बातों को
घुमा दिया। मजे की बात ये है कि लड़की इमरान को पहचानती ही नहीं और ना ही
इसने इमरान की कोई फिल्म देखी है। इमरान हाश्मी के बारे में इसने कुछ सुना
भी नहीं है। फिर भी इमरान के घर हर्जाना लेने पहुंच गई। लड़की पर से
विश्वास तब उठा जब उसने इमरान से शादी की बात कह दी और शादी की जगह का नाम
ही भूल गई।
No comments:
Post a Comment