विवादित बयानों के कारण मंत्री पद से
इस्तीफा देने को मजबूर हुए मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में हरसूद विधायक विजय
शाह ने कहा है कि उन पर इस्तीफा देने का कोई दबाव नहीं था बल्कि मंत्री पद
को वे खुद लात मारकर आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस नेता के पीछे जनता
की ताकत होती है उसी में दम होता है कि छोटी सी बात पर इस्तीफा दे सके।
शाह ने इस प्रकरण को साजिश बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की
है।
शाह मंत्री पद से भोपाल में इस्तीफा
देने के बाद गुरुवार को देर रात अपने निर्वाचन क्षेत्र हरसूद के ग्राम
आशापुर पहुंचे और देवी के मंदिर में दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं से भेंट कर
अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मीडिया और राजनीति में सभी लोग एक जैसे
नहीं होते लेकिन एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।
उन्होंने
कहा कि झाबुआ में उनके भाषण को लेकर टीवी चैनल्स पर जो कुछ दिखाया गया वह
शर्मनाक था और वह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि एक घंटे की पूरी सीडी देखी
जाए। उसमें जो तथ्य निकलकर आए उसकी जांच होनी चाहिए। उस साजिश की भी जांच
होनी चाहिए। इस्तीफे को लेकर शाह ने कहा कि उन्होंने पार्टी के दबाव में
नहीं बल्कि पार्टी के सम्मान और जनता की इज्जत के लिए मंत्री पद को ठोकर
मारी है।
No comments:
Post a Comment