Saturday, April 20, 2013

'रेप केस में मीडिया क्या कर लेगा, दो हजार लो-चुप रहो'

दिल्ली के गांधीनगर इलाके में पांच साल की मासूम के साथ हुए जघन्य बलात्कार के मामले में दिल्ली पुलिस पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। पीड़ित बच्ची के पिता के मुताबिक दर्दनाक हालत में बच्ची के मिल जाने के बाद जब वो पुलिस के पास कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे तो दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें चुप रहने को कहा गया।
पीड़ित पिता के मुताबिक दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें दो हजार रुपये देकर मीडिया से दूर रहने का कहा और कहा गया कि इसके बाद वो अपना मुंह बंद कर लें। पीडित पिता के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। दिल्ली की अब तक की सबसे शर्मनाक और जघन्य वारदात के सामने आने के बावजूद इस मामले में अब तक दिल्ली पुलिस का कोई आला अधिकारी सामने नहीं आया है।
'रेप केस में मीडिया क्या कर लेगा, दो हजार लो-चुप रहो'
रेप पीड़ित बच्ची के पिता ने कहा कि आम जनता से बात करने पर कुछ नहीं होगा। बच्ची की सुरक्षा करो। वहीं अस्पताल में बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया का कहना है कि जिस अस्पताल में सिटी स्कैन करने की सुविधा नहीं है। वैसे अस्पताल में लाकर रख दिया है दिल्ली पुलिस ने ऐसे में दिल्ली पुलिस को क्या कहा जाए। उन्होंने कहा कि अगर बच्ची को कुछ होता है तो इसके लिए जिम्मेदार दिल्ली पुलिस और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित होगी।

No comments:

Post a Comment