पंजाब के लुधियाना में एक महिला के दुधमुंहे
बेटे को बेचने का आरोप बच्चे के नाना पर ही लगा है। हैरत की बात ये है कि 3
दिन के बच्चे को 3 बार अलग-अलग लोगों को बेचा गया और बच्चे को बेचने के
लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का भी सहारा लिया गया।
दरअसल
लुधियाना की रहने वाली एक लड़की की शादी मेरठ में हुई लेकिन 6 महीने बाद
ही लड़की का तलाक हो गया। 8 अप्रैल को उसने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है
कि लड़की के पिता ने उसे ये झूठ कहा कि बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था। आरोप है
कि इससे पहले अस्पताल की नर्स सुनीता से बच्चे के नाना से उसका सौदा कर
लिया और 45 हजार रुपये लेकर बच्चा नर्स को बेच दिया।
इसके
बाद नर्स सुनीता और उसके दोस्त इरफान ने बच्चे को एक शख्स गुरप्रीत को
साढ़े 3 लाख रुपयों में बेच दिया। अब गुरप्रीत ने बच्चे को बेचने के लिए
फेसबुक का सहारा लिया। इसके बाद फेसबुक पर विज्ञापन देख दिल्ली के एक
कारोबारी अमित ने बच्चे को 8 लाख रुपयों में खरीद लिया लेकिन इसी बीच
दुधमुंहे बच्चे को पीलिया हो गया और कारोबारी दंपति उसे इलाज के लिए दिल्ली
के गंगाराम अस्पताल में ले गए।
उधर
बच्चे की मां ने जब दूसरी नर्स से पूछा कि उसके बच्चे की मौत कैसे हुई तो
सारी कहानी सामने आ गई। उसकी शिकायत पर पुलिस नाना, नर्स सुनीता, उसके साथी
इरफान और बिचौलिए गुरप्रीत को गिरफ्तार कर गंगाराम अस्पताल पहुंच गई और
बच्चे की मौसी ने उसकी पहचान कर दी। फिलहाल आरोपी नाना और बाकी 3 आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में हैं और बच्चा सही सलामत अपनी मां के पास वापस आ गया
है।
No comments:
Post a Comment