Friday, April 26, 2013

..जब ब्रैडमैन ने सिर्फ 22 गेंदों में ठोंक दी थी सेंचुरी!

टी-20 का सबसे तेज शतक ठोकने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को ‘महामानव’ जैसे विशेषण से सुशोभित किया जा रहा था। लेकिन क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने एक समय सिर्फ 22 गेंदों में शतक ठोक डाला था।
गेल ने आईपीएल छह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ तीस गेदों में शतक बनाया था। गेल ने ओवरआल 66 गेंदो में 17 छक्को और 13 चौकों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे। गेल की इस पारी की सभी जगह चर्चा हो रही है। लेकिन ब्रैडमैन ने एक समय इससे भी तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था।
..जब ब्रैडमैन ने सिर्फ 22 गेंदों में ठोंक दी थी सेंचुरी!
उस समय एक ओवर आठ गेंदो का होता था और ब्रैडमैन का शतक सिर्फ 22 गेंदों में बना था। वह मैच ब्लैकहीथ इलेवन और लिथगो इलेवन के बीच ब्लैकहीथ शहर में खेला गया था। इस मैच का आयोजन ब्लैकहीथ विकेट की शुरूआत के अवसर पर किया गया था। इस मैच के लिए ब्रैडमैन और उनके न्यूसाउथ वेल्स जोड़ीदार आस्कर वेडेल बिल ब्लैकहीथ टीम के लिए अतिथि के रूप में खेले थे।
ब्रैडमैन ने पहले ओवर में आठ गेंदों में 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6 और एक रन का स्कोर करते हुए कुल 33 रन बटोर डाले थे। दूसरे ओवर में स्ट्राइक फिर ब्रैडमैन के पास थी। इस ओवर में उन्होंने 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6 और 4 रन का स्कोर करते हुए कुल 40 रन बटोरे यानि 16 गेंदों में ब्रैडमैन 73 रन बना चुके थे।
तीसरे ओवर की शुरूआत में बिल ने पहली गेंद पर एक रन लिया। ब्रैडमैन ने फिर लगातार दो छक्के मारे और फिर अगली गेंद पर एक रन लिया। बिल ने अगली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक ब्रैडमैन को सौंप दी। ब्रैडमैन ने अंतिम तीन गेंदों पर चौका, चौका और छक्का लगाया। इस ओवर में 29 रन पड़े, जिसमें 27 रन ब्रैडमैन के बल्ले से निकले। ब्रैडमैन ने इस तरह 22 गेंदों में शतक जड़ डाला था।
ब्रैडमैन ने अपने शतक में दस छक्के और नौ चौके लगाए। उन्होंने इस मैच में कुल 256 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे।

No comments:

Post a Comment