मध्य प्रदेश के सिवनी की रेप पीड़ित गुड़िया
की सांसे आखिरकार थम गई। पिछले 14 दिनों से गुड़िया का नागपुर के अस्पताल
में इलाज चल रहा था। कल शाम दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। गुड़िया
के पड़ोसी पर बलात्कार का आरोप लगा था। नागपुर के केयर अस्पताल के डॉक्टरों
ने गुड़िया को बचाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब न हो सके। मंगलवार शाम
से उसकी हालात खराब होनी शुरू हो गई थी। गुड़िया की मौत सोमवार शाम 7.45
मिनट पर हुई।
5
साल की मासुम गुड़ियां की मौत के बाद उसके माता-पिता सक्ते में हैं और
मांग कर रहे है कि जो दर्द और जख्म उनकी मासूम बच्ची ने झेले हैं। उससे कई
गुणा ज्यादा दर्द और जख्म उस आरोपी को मिले, जिसकी वजह से आज गुड़ियां इस
दुनिया में नही है।
17 अप्रैल, 2013 को मध्य
प्रदेश के सिवनी गांव में गुड़िया के साथ बलात्कार किया गया था। आरोप पड़ोस
में रहनेबाले फिरोज पर लगा। जिसे पुलिस ने कुछ ही दिनों के बाद बिहार के
भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी फिरोज ने गुड़िया की गला दबाकर
मारने की कोशिश की थी। तब से गुड़िया की हालत काफी खराब बनी हुई थी। बच्ची
का गला दबाने की वजह से उसका ब्रेन काम नहीं कर रहा था और उसे लगातार
वेंटिलेटर पर रखा गया था। अच्छे इलाज के लिए गुड़िया को एयर एंबुलेंस के
जरिए नागपुर के केयर अस्पताल में लाया गया था। लेकिन गुड़ियां के हालात में
कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरकार उसने इस दुनिया से अलविदा कह दिया।
No comments:
Post a Comment